लेटेस्ट न्यूज़सहारा

Sahara India Pariwar: जल्द मिलेगा डूबा पैसा, सहारा निवेशकों के लिये बड़ी खुशखबरी

आज से अनुमन लगभग 12 साल पहले वर्ष 2012 में लाखो लोगो का पैसा सहारा चिट फंड पर लगा था और उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ था। उनके पैसे डबल करने के लिए सहारा इंडिया ने एक स्कीम चलाई थी और लोगो के पैसे धोखे से हड़प लिए थे। लेकिन इतने सालो के बाद भी निवेशकों को उनके पैसे सहारा इंडिया की तरफ से भुगतान नहीं किया गया है। लेकिन अब निवेशकों के लिये एक बड़ी खबर सामने आयी है। जिसके मुताबिक जल्द मिलेगा डूबा पैसा! सहारा के निवेशकों के लिये बड़ी खुशखबरी। जानते है इसके बारे में विस्तार से

Sahara India Pariwar

सहारा इंडिया से अपने पैसे निकालने के लिये रखने होंगे साथ दस्तावेज

सहारा इंडिया का नाम आज के समय हर किसी की जुबान पर होगा। क्यूंकि एक समय यह कंपनी काफी प्रचलित थीं। लेकिन वर्ष 2012 में सहारा कंपनी ने एक स्कीम के द्वारा लाखों बेकसूर लोगों को उनके पैसे डबल करने का ऑफर दिया और लाखो लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई के पैसों को सहारा चिट फंड में लगा दिये और उनके पैसे इतने सालो बाद भी सहारा इंडिया की तरार से आज तक उन लोगों को नहीं मिल पाए। जिन्होंने सहारा चिट फंड में पैसे लगाये थे।

लेकिन सहारा इंडिया ने हाल ही में एक बयान जारी किया है और कहा है की कंपनी द्वारा जल्द ही सभी निवेशकों का पैसा उन्हें ब्याज सहित लौटाया जाएगा। लेकिन उसके लिये टर्म रखी है की जिन भी निवेशकों के पैसे सहारा चिट फंड में लगे है। सहारा इंडिया की तरफ से सबसे पहले उन सभी निवेशकों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जिसके बाद ही निवेशकों का पैसा उन्हें ब्याज सहित लौटाया जायेगा।

Read More: Sahara Money Refund सहारा इंडिया का बयान जारी, सभी निवेशकों का पूरा पैसा दिया जाएगा

सहारा इंडिया से पैसे निकालने के लिये जरूरी दस्तावेज

1 – एड्रेस प्रूफ

2 – आईडी प्रूफ

3 – 2 पासपोर्ट फोटो

4 – ओरिजिनल बाउंड सर्टिफिकेट

5 – बैंक अकाउंट डिटेल्स

6 – ओरिजिनल रिसीप्ट

अगले साल से लौटाया जायेगा निवेसको का फ़सा हुआ पैसा

जैसा की सभी को पता को हैं यह वर्ष का आखिरी महिना चल रहा हैं इसके बाद नया साल 2023 आनें अराहा हैं | सहारा में जिन भी लोगो का पैसा फसा हुआ वो सभी जगह-जगह पर सहारा इंडिया परिवार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार भी सहारा के संस्थापक सुब्रता रॉय पर लोगो का पैसा वापस करने के लिए काफी दबाव बनाई हुई |

हाल ही में सहारा के संस्थापक सुब्रता रॉय द्वारा सहारा में जिन भी लोगों का पैसा फसा हुआ हैं उन सभी को सन्देश दिया हैं की निवेशक चिंता नही करें | बहुत जल्द सभी निवेशको का पैसा उन्हें ब्याज समेत लौटाया जायेगा |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button