Sahara India Refund: सहारा इंडिया ऑफिस में शुरू हुआ लोगों का आंदोलन, विडियो हुआ वायरल
आज से लगभग 10 साल पहले वर्ष 2012 में लाखो लोगो का पैसा सहारा चिट फंड पर लगा था और उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ था। उनके पैसे डबल करने के लिए सहारा इंडिया ने एक स्कीम चलाई थी और लोगो के पैसे धोखे से हड़प लिए। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे एक वायरल वीडियो कि जिसमें रांची शहर मे स्तिथ सहारा इंडिया ऑफिस मे लोगो का धरना प्रदर्शन हो रहा है और वह सभी लोग अपने पैसों कि मांग कर रहे है साथ ही सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रतो रॉय और उनके साथ के लोगो कि गिरफ्तारी कि मांग कर रहे है। जानते है इस वायरल वीडियो के बारे मे विस्तार से
अपने पैसों कि मांग को लेकर कर रहे है लोग धरना! वीडियो हुआ वायरल
जैसा कि आप मे से बहुत से लोगों को पता ही होगा कि आज से लगभग 12 साल पहले सहारा इंडिया ने लोगों को बेकूफ बनाकर उनके खून – पसीने कि मेहनत की कमाई के पैसों को धोखे से सहारा चिट फंड मे लगा दिया। जिसको लेकर देश के तमाम राज्य के लोग अपने पैसों के लिये सहारा इंडिया के ऑफिस के दफ्तर के चक्कर पे चक्कर काट रहे है। लेकिन अब तक उनको एक भी पैसे नहीं मिले है। इसी सिलसिले मे हाल ही मे एक वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है जो झारखंड की राजधानी रांची के बाइपास रोड के अलकापुरी स्थित सहारा इंडिया के ऑफिस का है। जहाँ पर लोग अपने पैसों को लेकर धरना दे रहे है और अपने पैसों कि मांग कर रहे है। जिसका वीडियो इन दिनों हाल ही मे सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है।
सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रतो रॉय को लेकर कि नारेबाजी
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे कि इस वायरल विदेल मे लोग धरना देते हुए नजर आ रहे है और सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रतो रॉय को लेकर नारेबाजी कर रहे है। वीडियो मे आप सुन सकते है लोग बोल रहे है “सुब्रतो रॉय हाय हाय”। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी मेहमत कि कमाई से पाई – पाई बचाकर सहारा इंडिया चिट फंड मे लगाया था। ताकि उन पैसों से वो भविष्य मे काम मे लगा सके या फिर अपने बुढ़ापे के आगे का जीवन उन पैसों से अच्छे से व्यतित कर सके। लेकिन 12 साल होने के बावजूद भी आज भी उन्हें अपने पैसों के लिये दर दर भटकना पड़ रहा है।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से ली गई हैं | इसकी पुष्टि dailynearnews.com नही करता हैं | इसलिए यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नही होगा |