हरियाणा की डांसर सपना चौधरी आज के समय में एक पहचान है। जिनके चाहने वाले देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है ओर सपना चौधरी के डांस कों काफी पसंद भी करते है। जब भी सपन चौधरी का कोई स्टेज शो होता है तो लाखो की तादाद में लोग उनके डांस कों देखने आते है ओर एन्जॉय करते है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हरयाणवी डांसर सपना चौधरी बैक टू बैक 3 जबदस्त गानों से करने जा रहीं धमाका। जानते है इसके बारे में विस्तार से।
आप में से बहुत से लोग हरयाणवी डांसर सपना चौधरी के बहुत बड़े फैंस होंगे ओर उनके डांस के कायल होंगे। सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी वात से लगा सकते है की उनकी आने वाली हर फिल्म के गाने सुपरहित साबित होते है ओर अब उनके लगातार 3 दिनों के अंदर 3 गाने बैक टू बैक आ रहे है। जिससे उनके फैंस में इन गानो कों लेकर काफी उत्साह है। इन 3 गानो के एक पंजाबी गाना है जबकि 2 गाने हिंदी ओर हरयाणवीं मिक्स है। इन गानो की जानकारी खुद सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस कों दी।
View this post on Instagram
WhatsApp Group
Join Now
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की सबसे पहला गाना सपना चौधरी का पंजाबी गाने में आएगा। जिसमें वो डांस करती हुई ओर कमर मटकाती हुई नजर आएगी। इस पंजाबी गाने कों मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ओर एमी विर्क ने गया है। इस गाने में सपना चौधरी के साथ सिंगर और एक्टर एमी विर्क भी आपको सपना चौधरी के साथ डांस करते हुए ओर अपनी आवाज देते हुए नजर आएंगे।
इसके साथ ही सपना चौधरी हिंदी ओर हरियाणवी रिमिक्स गाना “आंख मारे” में भी नजर आने वाली है। जिसकी छोटी सी झलक सपना ने अपने इंस्टाग्राम में अपने फैंस के साथ साझा की है। अब देखना बाकी है की सपना चौधरी के ये गाने लोगों के दिलो में क्या जादू करते है।