मनोरंजन न्यूज़लेटेस्ट न्यूज़

Sapna Chaudhary New Song: जबरदस्त तीन गानों से कर रही हैं धमाल, इस बॉलीवुड हिट गाने को ही बना डाला रीमिक्स

हरियाणा की डांसर सपना चौधरी आज के समय में एक पहचान है। जिनके चाहने वाले देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है ओर सपना चौधरी के डांस कों काफी पसंद भी करते है। जब भी सपन चौधरी का कोई स्टेज शो होता है तो लाखो की तादाद में लोग उनके डांस कों देखने आते है ओर एन्जॉय करते है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे हरयाणवी डांसर सपना चौधरी बैक टू बैक 3 जबदस्त गानों से करने जा रहीं धमाका। जानते है इसके बारे में विस्तार से।

Sapna Chaudhary New Song

आप में से बहुत से लोग हरयाणवी डांसर सपना चौधरी के बहुत बड़े फैंस होंगे ओर उनके डांस के कायल होंगे। सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी वात से लगा सकते है की उनकी आने वाली हर फिल्म के गाने सुपरहित साबित होते है ओर अब उनके लगातार 3 दिनों के अंदर 3 गाने बैक टू बैक आ रहे है। जिससे उनके फैंस में इन गानो कों लेकर काफी उत्साह है। इन 3 गानो के एक पंजाबी गाना है जबकि 2 गाने हिंदी ओर हरयाणवीं मिक्स है। इन गानो की जानकारी खुद सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस कों दी।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की सबसे पहला गाना सपना चौधरी का पंजाबी गाने में आएगा। जिसमें वो डांस करती हुई ओर कमर मटकाती हुई नजर आएगी। इस पंजाबी गाने कों मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ओर एमी विर्क ने गया है। इस गाने में सपना चौधरी के साथ सिंगर और एक्टर एमी विर्क भी आपको सपना चौधरी के साथ डांस करते हुए ओर अपनी आवाज देते हुए नजर आएंगे।

इसके साथ ही सपना चौधरी हिंदी ओर हरियाणवी रिमिक्स गाना  “आंख मारे” में भी नजर आने वाली है। जिसकी छोटी सी झलक सपना ने अपने इंस्टाग्राम में अपने फैंस के साथ साझा की है। अब देखना बाकी है की सपना चौधरी के ये गाने लोगों के दिलो में क्या जादू करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button