Shehzada Box Office Collection Day 4: कार्तिक आर्यन और कृती सेनन की मूवी शहज़ादा सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं | इस फिल्म का इंतजार लोगों को काफी बेसब्री से था | आश लगाया जा रहा था की शहज़ादा मूवी बॉक्स ऑफिस पर उतारते ही अपना कमाल दिखाएगी और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई करेगी | लेकिनउसके बिल्कुल विपरीत हुआ | कार्तिक आर्यन और कृति सेनन जो शहज़ादा मूवी में मुख्य अभिनय करते हुए नजर आरहे हैं बुरी तरफ से फ्लोफ़ की तरफ बढ़ रही हैं | आइये जानते है शहज़ादा मूवी अभी तक कुल कितना कमाई कर चूका हैं और लोगों का रेस्पोंसे हैं इस मूवी को लेकर
Shehzada Movie Box Office Collection Day 1
Shehzada Movie Box Office Collection Day 1
रोहित धवन द्वारा निर्देशित, कार्तिक आर्यन का शहज़ादा मूवी बॉक्स ऑफिस पर ख़ास ऑफर Buy One Get One Free के साथ 17 फ़रवरी, 2023 को रिलीज़ हुई | आश लगाये जा रहे थे की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतरते ही धमाल मचाएगी | लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की Shehzada मूवी पहले दिन की कमाई रूपये 6 हजार करोड़ थी |
Shehzada Movie Box Office Collection Day 2
शहज़ादा को लेकर दुसरे दिन की काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था शहज़ादा दुसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखायेग लेकिन ऐसा कुछ देखने को मिला नही | दुसरे दिन की कमाई भी लगभग 6.65 करोड़ रूपये तक ही सिमट कर रह गई |
Shehzada Movie Box Office Collection Day 2
Shehzada Movie Box Office Collection Day 3
आश लगाए जा रहे थे की शहज़ादा पहले और दुसरे दिन के मुकाबले तीसरे बॉक्स ऑफिस पर जरुर उछाल मारेगी | और वाकई ऐसा हुआ | शहज़ादा मूवी तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.55 करोड़ हुआ | जो की पहले और दुसरे दिन से ज्यादा हैं | इस तरफ शहज़ादा मूवी के तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 20 करोड़ के आसपास पहुच चूका |
Shehzada Box Office Collection Day 3
Shehzada Movie Box Office Collection Day 4
अब बात करें शहज़ादा के चौथे दिन की तो इस दिन तो शहज़ादा के शहज़ादी ही निकल गई | सभी लोग यह आस लगाया बैठे थे की तीन दिनों में शहज़ादा मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 20 करोड़ का भी अकड़ा नही पार कर पाई हैं | ऐसा पहले से ही लग रहा था की चौथे दिन या शहज़ादा मूवी उछाल मरेगा या फिर बुरी तरह से फीका पड़ेगा | आपको जानकार हैरानी होगी की शहज़ादा के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 2.50 करोड़ रूपये ही हुए हैं |
Shehzada Movie Box Office Collection
शहज़ादा मूवी तेलुगु आल्लु अर्जुन की मूवी आला वैकुंठपुरमुलू का हिंदी रिमेक हैं | तेलुगु आला वैकुंठपुरमुलू मूवी में आल्लु अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े मुख्य किरदार में नजर आरही हैं | वही हिंदी रिमेक वर्जन शहज़ादा मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ कृती सेनन नजर आ रही हैं | लोग इस मूवी को पसंद तो कर रहे हैं लेकिन इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने के लिए लोगों के बहुत अधिक प्यार की जरूरत हैं |