Shehzada Box Office Collection Day 1 & 2: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मूवी शहज़ादा सिनेमाघरों में 17 फ़रवरी 2023 को रिलीस हो चुकी हैं । हाल ही में शाहरुख खान की मूवी पठान भी रिलीज हुई है जो बॉक्स आफिस पर अभी भी धमाल मचा रही हैं और बॉलीवुड में अपना नया रिकॉर्ड बना रहा है । इसी बीच कार्तिक आर्यन की मूवी शहज़ादा भी रिलीज हुई हैं । आइए आज जानते हैं इसी शहज़ादा मूवी के बारे में कई आखिर बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म का क्या असर दिखा और कितना कमाई कर रहा हैं ।
MMS कांड के बाद अंजलि अरोड़ा लोगों के फिर से उड़ायें होश, वायरल विडियो देख कहेंगे वाह क्या लड़की हैं
Shehzada Box Office Collection Day 1
कार्तिक आर्यन और कृती सेनन की मूवी शहज़ादा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही काफी ख़राब शुरुआत की हैं | यह मूवी महाशिवरात्रि के एक दिन पहले 17 फ़रवरी को रिलीज़ हुई थी | लेकिन इस मूवी का असर लोगों पर कुछ खास नही दिखा रहा हैं | तरन आदर्श ओ की ट्रेड एनालिस्ट हैं उन्होंने शहज़ादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का खुलासा किया और ट्वीट करके यह बताया हैं की शहज़ादा मूवी पहले दिन केवल 6 करोड़ रूपये कमा कर सिमट गई | उन्होंने नें ट्वीट में यह भी साँझा किया की “खरीद-एक-एक-मुफ्त पेशकश के बावजूद शहज़ादा नें पहले दिन निरास किया | दुसरे दिन महाशिवरात्रि की छुट्टी से कारोबार में सुधार हो सकता हैं और शहज़ादा अधिक कमाई कर सकता हैं, लेकिन सम्मानजनक सप्ताहंक के लिए बड़ी छलांग की जरुरत हैं |
#Shehzada disappoints on Day 1, despite buy-one-get-one-free offer… National chains ordinary, mass circuits dull… #MahaShivratri holiday on Day 2 may improve biz, but needs bigger jumps for a respectable weekend total… Fri ₹ 6 cr [+/-]. #India biz. pic.twitter.com/xBc2aDKWIR
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2023
Shehzada Box Office Collection Day 2
रोहित धवन द्वारा निर्देशित मूवी Shehzada जिसके मुख्य किरदार में कार्तिक आर्यन और कृती सेनन नजर आ रहे हैं | पहले दिन की तरह ही दुसरे दीन भी निराश ही किया हैं | शहज़ादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन की लगभग 6 करोड़ थी उम्मीद थी की दुसरे दिन मूवी के बाजार में कुछ गर्माहट आएगी और शहज़ादा बॉक्स ऑफिसर पर छलांग लागैएगी. लेकिन अफ़सोस ऐसा कुछ हुआ नही | शहज़ादा मूवी दुसरे दिन का बॉक्स ऑफिसर कलेक्शन लगभग 6.50 करोड़ रूपये कमाई होने की उम्मीद हैं | यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप की और बढ़ रहा हैं ऐसा लग रहा हैं की यह फिल्म सप्ताहांक 20 करोड़ से भी कम रुपए कमाई करके सिमट जाएगी |
शहज़ादा मूवी 2023 आल्लु अर्जुन की मूवी आला वैकुंठपुरमुलू का हिंदी रिमेक हैं, इस फिल्म में आल्लु अर्जुन, पूजा हेगड़े और तब्बू नें अभिनय किया था | जिसे लोगों नें काफी पसंद किया था, लेकिन वही हिंदी रिमेक शहज़ादा मूवी जिसमे कार्तिक आर्यन और कृती सेनन नें अभिनय किया हैं लोग कुछ ख़ास ज्यादा पसंद नही कर रहे हैं | इसलिए दुसरे दिन का बॉक्स ऑफिसर कलेक्शन भी 6.50 करोड़ के लगभग में हुई हैं | अब देखना यह हैं की आखिर तीसरे दिन यह मूवी कुछ कमाल दिखाती हैं यह फिर नीरस ही करेगी |
Shehzada Box Office Collection Today
वही 25 दिन पहले रिलीज़ हुई पठान मूवी जिसमे शाहरुख़ खान और दीपिका पदुकोने नें अभिनय किया हैं | वह अभी भी शहज़ादा मूवी के के आधी कमाई लगभग 2.50-4 करोड़ कमाई कर रही हैं | उम्मीदवार लगाया जा रहा हैं की शहज़ादा मूवी 6.50 करोड़ दुसरे दिन कलेक्शन के आंकड़े को पार करके तीसरे दिन कुछ कमाल करेगी |