Shehzada Box Office Collection Day 3: कार्तिक आर्यन और कृती सेनन की मूवी शहज़ादा सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं | इस फिल्म का इंतजार लोगों को काफी बेसब्री से था | आश लगाया जा रहा था की शहज़ादा मूवी बॉक्स ऑफिस पर उतारते ही अपना कमाल दिखाएगी और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई करेगी | लेकिनउसके बिल्कुल विपरीत हुआ | कार्तिक आर्यन और कृति सेनन जो शहज़ादा मूवी में मुख्य अभिनय करते हुए नजर आरहे हैं बुरी तरफ से फ्लोफ़ की तरफ बढ़ रही हैं | आइये जानते है शहज़ादा मूवी अभी तक कुल कितना कमाई कर चूका हैं और लोगों का रेस्पोंसे हैं इस मूवी को लेकर
Shehzada Movie Box Office Collection Day 1
Shehzada Movie Box Office Collection Today
रोहित धवन द्वारा निर्देशित, कार्तिक आर्यन का शहज़ादा मूवी बॉक्स ऑफिस पर ख़ास ऑफर Buy One Get One Free के साथ 17 फ़रवरी, 2023 को रिलीज़ हुई | आश लगाये जा रहे थे की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतरते ही धमाल मचाएगी | लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की Shehzada मूवी पहले दिन की कमाई रूपये 6 हजार करोड़ थी. दुसरे दिन की कमाई लगभग 6.65 करोड़ रूपये थी | आश लगाये जा रहे थे की शहज़ादा मूवी तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती हैं जो की बिल्कुल सही साबित हुआ और शहज़ादा मूवी तीसरे दिन की कुल कमाई लगभग 7.30 करोड़ हुई |
Shehzada Movie Box Office Collection Day 2
ऐसे में पहले और दुसरे दिन के मुकाबले शहज़ादा मूवी तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ बढ़ा इस तरह तीन दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिलकर शहज़ादा मूवी की तीसरे दिन तक की कुल कमाई लगभग 19.95 करोड़ रूपये तक पहुच गया हैं |
Shehzada Box Office Collection Day 3
Shehzada Movie Box Office Collection
शहज़ादा मूवी तेलुगु आल्लु अर्जुन की मूवी आला वैकुंठपुरमुलू का हिंदी रिमेक हैं | तेलुगु आला वैकुंठपुरमुलू मूवी में आल्लु अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े मुख्य किरदार में नजर आरही हैं | वही हिंदी रिमेक वर्जन शहज़ादा मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ कृती सेनन नजर आ रही हैं | लोग इस मूवी को पसंद तो कर रहे हैं लेकिन इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर होने के लिए लोगों के बहुत अधिक प्यार की जरूरत हैं | यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी खाराब प्रदर्शन के साथ उतरी हैं आश लगाये जा रहे हैं की अगले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कुछ चमत्कार दिखने को मिल सकते हैं |