Bihar Board: छात्र को परीक्षा के दौरान पेट में हुआ दर्द, उसके बाद जुड़वाँ बच्चे को दिया जन्म, देखें पूरी खबर
आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बिहार की एक छात्रा की। जों परीक्षा सेंटर पहुंची तो थी एग्जाम देने। लेकिन कुछ देर बाद छात्रा के पेट में असहनीय पीड़ा होने लगी और जब उस छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो उसने दो जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया। तो चलिए जानते है आखिर क्या था ये मांजरा और कौन थी ये छात्रा जिसने परीक्षा के दौरान दो जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया। जानते है इसके बारे में विस्तार से
एग्जाम खत्म होते ही परीक्षार्थी निशा के पेट में हुआ असहनीय दर्द। दिया जुड़वाँ बच्चों को जन्म
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की बिहार राज्य के बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड के जीडीआर उच्च विद्यालय में निशा नाम की एक छात्रा का 12वीं कक्षा का सेंटर पड़ा था। गुरुवार के दिन 2 फरवरी 2023 को निशा का भौतिक विषय का पेपर था और वो परीक्षा सेंटर में परीक्षा देने पहुंची थी। जैसे ही निशा का भौतिक विषय का पेपर समाप्त होने ही वाला था।
अचानक से निशा के पेट में असहनीय दर्द होने लगा। तभी स्कूल के प्रबंधक ने निशा को आनन-फानन में बलिया पीएचसी से एम्बुलेंस मंगाकर परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम के साथ बलिया पीएचसी भेजा दिया। जहाँ इलाज के दौरान कुछ ही देर में निशा ने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया। जिसमें से एक शिशु लकड़ा है जबकि दूसरी लड़की।
पवन सिंह के स्टेज शो में हुई तोड़ फोड़, फैंस हुए बेकाबू तो पुलिस नें किया लाठीचार्ज
परिवार में है खुशी का मौहोल
आपको हम बताना चाहेंगे की बलिया पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया है की निशा और उनके दोनों जुड़वाँ बच्चे स्वस्थ है। बस दोनों बच्चों का वजन थोड़ा कम है। इसलिए उन्हें बेगूसराय अच्छे इजाल के लिये रेफेर कर दिया गया है। जब निशा के पति और घरवालों को यह बात चली की निशा ने दो जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया है तो मानो परिवार में खुशी की लहर सी दौड़ गयी हो। जिसकी चर्चा चारो तरह हो रही है। दो जुड़वाँ बच्चों के पिता बनने पर निशा के पति रोशन यादव काफी खुश है।