मनोरंजन न्यूज़

TV की इन संस्कारी बहुओं ने OTT शोज के लिए उतारा शराफत का चोला, बोल्ड सीन देख हैरान हुए फैंस

आज के समय में टीवी सीरियल की एक्ट्रेस ने हर घर में अपनी अलग आलग पहचान बनाई है और हर कोई इन्हे पसंद भी करता है और इनको फॉलो भी करता है। टीवी सीरियल की एक्ट्रेस को ज्यादातर हर घर की महिला पसंद करती है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको टीवी सीरियल की कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने ओ.टी.टी प्लेटफार्म में उतारा शराफत का चोला! बोल्ड सीन देख हैरान हुए फैंस। जानते है इसके बारे में विस्तार से

श्वेता तिवारी

स्टार प्लस में “कसौटी जिंदगी की” सीरियल से घर घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को भला आज के समय में सब कोई जानता है। इस सीरियल में आदर्श बहु का किरदान निभानी वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने ऑल्ट बालाजी की सीरीज “हम तुम एंड देम” फिल्म में इतने बोल्ड सीन दिया है जिसने सब को चौंका दिया है। इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने को-स्टार अक्षय ऑबरोय के साथ इंटीमेट सीन करती दिखाई दें रही है।

हिना खान

“कहानी घर घर की” टीवी सीरियल से मशहूर हुई हिना खान  को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। आदर्श बहु और बीवी के किरदार से मशहूर हुई हिना खान ने फिल्म “हैक्ड” में इतने बोल्ड सीन दिये है की अगर आप एक बार इस फिल्म को देख लोगे तो शायद आपको अपनी आँखों पर विश्वास ना हो। इसके अलावा फिल्म “डैमेज्ड 2” में भी हिना खान ने इतने बोल्ड सीन दिये है की आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएगी।

Google NewsClick Here
Join TelegramClick Here
FacebookClick Here
HomeClick Here

त्रिधा चौधरी

आपने टीवी सीरियल “दहलीज” तो जरूर देखा होगा और इस सीरियल में आपने संस्कारी बहु और बीवी का किरदान भाहने वाली त्रिधा चौधरी को आज के समय हर परिवार जानता है। लेकिन हाल ही आयी वेब सीरीज “आश्रम” में त्रिधा चौधरी ने सारी हदे पार कर दी और इस फिल्म में उनका किरदार एक संस्कारी बहु की जगह बोल्ड और बिंदास त्रिधा चौधरी के रूप में है। जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिये है। जिसे देखकर उनके फैंस भी काफी हैरान है और उन्हें अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हो रहा है।

शमा सिकंदर

लोकप्रिय सोनी टीवी सीरियल “ये मेरी लाइफ है” से लोगों के दिलो में एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर के फैन फोल्लोविंग लाखो में है और उनके फैंस भी उन्हें फॉलो करते ही रहते है। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस शमा सिकंदर विक्रम भट्ट की सीरीज “माया” में नजर आयी थी। जिनमें उन्होंने बोल्ड सीन देकर अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया। उनके फैंस को इस बात पर यकीन भी नहीं हो रहा की जिन्हे वो अपना आदर्श मानते है उन्होंने फिल्म में इतने बोल्ड सीन दिये है की उन्हें अपनी आँखों पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है।

संदीजा शेख

एक्ट्रेस संदीजा शेख को भला कौन नहीं जानता है। आज के समय में एक्ट्रेस संदीजा शेख एक बहुत चर्चित चेहरा है। छोटे पर्दे से लोगों के दिलो में एक खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस संदीजा शेख ने सब के दिलो में अलग पहचान बनाई है। लेकिन फिल्म “तैश” और “गहराइयां” फिल्म में आपको एक्ट्रेस संदीजा शेख का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। जिसे देखने के बाद आपको खुद पर विश्वास नहीं होगा की एक्ट्रेस संदीजा शेख इतने बोल्ड सीन भी दें सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button