हर पति और पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका हुआ होता है। शादी के बाद हर पति और पत्नी एक दूसरे से शारीरिक संबध बनाकर ऐसा माना जाता है की दोनों एक दूसरे को अपना सब कुछ सौंप देते है। लेकिन कभी कभी शारीरिक संबंध के दौरान कुछ बातें ऐसी होती है जों बिलकुल भी अपने पार्टनर से नहीं करनी चाहिए। वरना रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। तो चलिए जानते है आखिर संबंध बनाते वक्त अपने पार्टनर से नहीं करनी चाहिए क्या बातें! वरना रिश्तों में पड़ जाती है दरार
संबंध बनाते समय अपने पार्टनर को कराये कम्फर्टेबल
अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाना मतलब अपने आप को सौंप देना होता है। लेकिन संबंध बनाते समय अक्सर पति अपनी पत्नी से और पत्नी अपने पति से ऐसी बातें बोल देते है जिससे रिश्ते में दरार पैदा हो जाती है। कभी कभी संबध बनाने के दौरान आपको अपने पार्टनर को कम्फर्टेबल करवाना पड़ता है।
ताकी आपका पार्टनर संबध बनाते समय आपके साथ कम्फर्टेबल रहे। तभी दोनों के बीच संबंध अच्छे बनते है और दोनों के बीच किसी पोजीशन को लेकर शिकायत भी नहीं रहती है। लेकिन अक्सर देखा गया है कई बार संबध बनाते समय पार्टनर ऐसी बाते बोल देते है। जों सामने वाले को पसंद नहीं आती। जिससे रिलेशनशिप में दरार पैरा शुरू होने लग जाती है।
Also Check: Relationship: गर्लफ्रेंड और पत्नी के साथ भूलकर भी ना करें ये काम, वरना बाद में पछताना पड़ेगा
पार्टनर से संबंध बनाते समय भूलकर भी ना करें ये बात
पिछले रिश्ते या यौन अनुभव: अगर आपने पीछे इतिहास में किसी के साथ संबंध बनाये है। तो यह बातें संबंध बनाते समय अपने पार्टनर के सामने उजागर नही करना चाहिए। ऐसा करने से आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है। जिससे आपके रिलेशनशिप में दरार पैदा हो सकती है। इसलिए हो सके वर्तमान के अनुभव पर ध्यान दे और इतिहास कि बातो को अपने पार्टनर के सामने संबंध बनाते समय उजागर ना करें।
गंभीर या भारी विषय: संबंध बनाते समय अपने पार्टनर के सामने गंभीर या भारी विषयों पर बात नहीं करनी चाहिए। जैसे कि काम का तनाव या फिर पारिवारिक समस्या इत्यादि। यह बातें आपके पार्टनर को बुरी लग सकती है और हो सकता है वह आपके साथ संबंध बनाते समय उस दौरान उसका आनंद ना ले सके।
Also Check: Gautami Patil Viral Video: मशहुर डांसर गौतमी पाटिल का कपड़े बदलते समय विडियो हुआ वायरल, देखें मचा बवाल
आलोचना या नेगेटिव फीडबैक: संबंध बनाते समय अपने पार्टनर के सामने उनकी आलोचना या फिर नेगेटिव फीडबै नहीं देना चाहिए। जैसे कि आप अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाते है तो उस दौरान अपने पार्टनर को नहीं बोलना चाहिए कि मजा नहीं आया या फिर तुम्हारे अंदर स्टैमिना कम है इत्यादि। ऐसी बातें आपके पार्टनर को बुरी लग सकती है और नेगेटिव फीडबैक देना आपके साथी के आत्मसम्मान के लिए हानिकारक हो सकता है।