मनोरंजन न्यूज़लेटेस्ट न्यूज़

TMC सांसद नुसरत जहाँ नें ब्लैक साड़ी में बिखेरे अपने जलवे, फैन्स देख हो गये कायल

बंगाली फिल्मो की जानी मानी अदाकरा नुसरत जहां का फ़िल्मी सफर काफी ही शानदार रहा है और अब वह वर्तमान समय में ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी की सांसद भी है। हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में टीएमसी पार्टी की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है और जों भी सख्श नुसरत जहां की इन वायरल तस्वीरों को देख रहा है वो नुसरत जहाँ की इन वायरल तस्वीरें देखकर मानो कायल सा हो रहा है। तो चलिए जानते है आखिर कौन सी है ये वायरल तस्वीरें और क्यों लोग नुसरत जहां की वायरल तस्वीरें देखकर कायल हो रहे है। जानते है इसके बारे में विस्तार से

TMC MP Nusrat Jahan spread her wings in black saree, fans were impressed

काली साड़ी में अपने फैंस का दिल जीता नुसरत जहाँ ने

ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी की सांसद और बंगाली फिल्मो की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत जहाँ के आज के समय लाखो की संख्या में फैंन फोल्लोविंग है। दरसल नुसरत जहाँ अपने हुस्न के लिये जानी जाती है और लोग उनके बोल्ड लुक को देखकर कायल हो जाते है। हाल ही में टीएमसी पार्टी की सांसद और बंगाली फिल्मो की एक्ट्रेस नुसरत जहाँ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमें वह बहुत ही सुंदर और ग्लैमर्स सी लग रही है और जों भी सख्श नुसरत जहाँ की इन वायरल तस्वीरों को देख रहा है वह अपनी नजर नुसरत जहाँ की इन वायरल तस्वीरों से एक पल के लिये भी हटा नहीं पा रहा है।

Chanakya Niti महिलाओं का यह अंग बताता हैं उनका कैरेक्टर, जिन्दिगी कर देती हैं ख़राब

आप भी देख सकते है नुसरत जहाँ ने इन वायरल तस्वीरों में काली रंग की साड़ी पहनी हुई है और साथ में साडी के मैचिंग का काला ब्रालेट भी पहना हुआ है। जिसमें नुसरत जहाँ बेहद ही खूबसूरत सी लग रही है और उनका ये लुक हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। इसके साथ ही नुसरत जहाँ ने हाथों में कंगन पहने हुए है और गले में पोलकी नेकलेस पहनकर अपने लुक में चार चाँद और लगा दिये है।

पहली पत्नी ने की खुदकुशी, दूसरी पत्नी ने दिया तलाक, ऐसी रही है भोजपुरी स्टार पवन सिंह की लव लाईफ

नुसरत जहाँ रहती है सोशल मीडिया में एक्टिव

आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की नुसरत जहाँ के पति हिन्दू है तो वहीँ नुसरत जहाँ मुस्लिम है। लेकिन नुसरत जहाँ स्नातक धर्म को बहुत मानती है। इस बात का जिक्र उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू के दौरान कहा है। आपने नुसरत जहाँ को दुर्गा पंडाल में अक्सर कहीं बार पूजा करते हुए देखा होगा।

इसके अलावा आज के समय नुसरत जहाँ के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में लाखो की संख्या में फैन फोल्लोविंग है। जों उन्हें फॉलो करते है और नुसरत भी अपने फैंस के लिये अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में अक्सर पोस्ट करती ही रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button