लेटेस्ट न्यूज़

Twitter Blue Tick Price: अब इतने पैसे देकर ले सकते हैं ट्विटर पर ब्लू टिक, जानें कैसे

Twitter Blue Tick: जैसा की सभी को पता हैं की आज के समय में ट्विटर कितना बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं | यहाँ नेता, अभिनेता, बिजनेसमेन और आम आदमी सभी उपस्थित हैं | किसी भी बात को उनतक पहुचाने के लिए उनतक जानें की जरूरत नही पड़ती हैं बस ट्विटर पर ट्वीट करो और जिनके पास अपने बात को रखना हैं उन्हें टैग कर दो | भारत में ट्विटर की लोकप्रियता काफी ज्यादा हैं और यहाँ किसी भी बात को इंटरनेशनल मुद्दा बनाने के लिए नेता, अभिनेता, छात्र से लेकर आम आदमी तक ट्विटर का ही प्रयोग करता हैं |

Twitter Blue Tick Price

ऐसे में जब कोई इंटरनेशनल मुद्दा उठाना होता हैं, तो ट्विटर का ब्लू टिक यहाँ काफी मायने रखता हैं | क्यूंकि ट्विटर पर जिस भी व्यक्ति के अकाउंट पर ब्लू टिक होता हैं वह वेरीफाईड व्यक्ति होता हैं और उसके बातो पर ज्यादा ध्यान दिया जाता हैं | ऐसे में ट्विटर ब्लू टिक सभी कोई लेना चाहते हैं |

तो अब आपको बता दें की ट्विटर का ब्लू टिक लेना काफी आसन हो गया हैं | यदि आप भी जानना चाहते हैं ट्विटर ब्लू टिक लेने के बारें में और वेरीफाईड पर्सन बनना चाहते हैं, तो आगे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आप जान पाएंगे की कैसे ट्वीटर का ब्लू टिक मिलेगा और इसके लिए क्या करना होगा |

Twitter Blue Tick in India में कैसे

दुनिया के सबसे आमिर व्यक्ति इलॉन मस्क को तो सभी जानते हैं और यदि आप इन्हें जानते हैं और फॉलो करते हैं तो ये भी पता होगा की इलॉन मस्क नें ट्विटर को खरीद लिया हैं | और वो अब ट्वीटर चिड़िया के नये मालिक बन चुके हैं |

इलॉन मस्क नें ट्विटर 27 अक्टूबर, 2022 को पुरी तरह से अपने नाम कर लिया और वह ट्वीटर के नए मालिक बन गये हैं | ट्विटर का भाग डोर इनके हाथ में आने से कुछ लोगो को अच्छा लगा तो कुछ लोगो को बुरा लगा | खैर ये सब तो चलता ही रहता हैं |

Twitter Blue Tick Subscription Policy में हुआ बड़ा बदलाओं

ट्वीटर के नये मालिक बानने के बाद इलॉन मस्क नें कई बड़े बदलाओं किये हैं और उनमे से एक बदलाव Twitter Blue Tick को लेकर हैं | अब ट्विटर ब्लू टिक कोई भी व्यक्ति कुछ पैसे देकर बहुत आसानी से ले सकता हैं |

Twitter Blue Tick Price in Hindi

ट्विटर के इतिहास में बहुत बड़ा बदलाव हुआ हैं ट्विटर (Twitter) ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन 8 डॉलर प्रति माह के रेट से शुरू कर दिया गया हैं | यह सब्सक्रिप्शन वर्तमान में 5 देशो अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, और यूनाइटेड किंगडम में लागु हैं |

Twitter Blue Tick Price India

अब बात करें भारत में ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की तो फ़िलहाल भारत के लिए कोई भी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू नही किया गया हैं | लेकिन संभवतः जल्द ही भारत ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू किया जा सकता हैं | जैसे ही भारत में ट्विटर ब्लू टिक सेवा शुरू की जाएगी | आपको अपडेट मिल जाएगी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button