आप में से अधिकांश लोग उर्फी जावेद के फैंस होंगे जों अपने कपड़ो की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहना पसंद करती है और बहुत से लोग उनके अजीबोगरीब कपड़ो की वजह से उन्हें ट्रोल भी करते है। लेकिन इससे उर्फी जावेद को कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उर्फी जावेद के एक ट्वीट के बारें में जो सोशल मीडिया इन्टरनेट पर जमकर वायरल हो रहा हैं | आइए जानते हैं आगे इस आर्टिकल में उर्फी जावेद के वायरल ट्विट के बारें में विस्तार से
उर्फी जावेद के एक ट्वीट ने इस बीजेपी नेता का उड़ाया मजाक
बॉलीवुड की एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद अपने कपड़ो की वजह से सुर्खियों में रहना पसंद करती है और हर दूसरे दिन उन्हें अपने कपड़ो की वजह से ट्रोल का शिकार तक होना पडता है। लेकिन इससे उर्फी जावेद को कोई फर्क नहीं पड़ता है और आज उर्फी जावेद अपनी अदाकारी और मॉडलिंग से कम बल्कि अपने कपड़ो की वजह से ज्यादा जानी जाती है। लेकिन हाल ही में इन दिनों सोशल मीडिया में उर्फी जावेद का एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने मशहूर भाजपा नेता चित्रा बाघा का मजाक उड़ाते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा की “मेरी डीपी इतनी धांसू जैसे चित्र मेरी सासु”।
Read More: सुष्मिता सेन के भाई और भाभी की निजी तस्वीर हुई वायरल, पत्नी से की बेवफाई, यहाँ देखें वायरल तस्वीरें
उर्फी जावेद का यह ट्वीट रातो रात सोशल मीडिया में वायरल हो गया और आज के समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ट्रेंडिंग कर रहा है। उर्फी जावेद के फैंस इस ट्वीट को बार बार री-ट्वीट कर रहे है और अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे है। लोगों ने तों यहाँ तक कह दिया है की क्या उर्फी जावेद बीजेपी नेता चिता बाघा की बहु बनने जा रही है। क्या उर्फी जावेद बीजेपी नेता चिता बाघा के बेटे आदित्य से शादी करने जा रही है।
उर्फी जावेद के कपड़ो को लेकर हुआ था विवाद
शी…ऽऽऽऽ
अरे..हे काय चाललयं मुंबईत
रस्त्यांवर सार्वजनिक ठीकाणी उत्तानपणे नंगटपणा करणारी ही बाई हिला रोखायला @MumbaiPolice कडे
IPC/CRPC आहेत की नाही
तात्काळ बेड्या ठोका हीला
एकीकडे निष्पाप महिला/मुली विकृतांच्या शिकार होताहेत तर ही बया अजून विकृती पसरवतीये @CPMumbaiPolice pic.twitter.com/M1loh1Mhge
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) December 30, 2022
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की उर्फी जावेद के अजीबोगरीब कपड़ो को लेकर कुछ समय पहले बीजेपी नेता चित्रा बाघा ने उन पर FIR दर्ज करवाई थी और एक इंटरव्यू में चित्रा बाघा ने उर्फी जावेद के कपड़ो को लेकर उनका मजाक भी उड़ाया था। लोगों का कहना है की इसी का बदला लेने के लिये उर्फी जावेद ने उनको निशाने में लेकर ट्वीट किया है। हालांकि कुछ समय पहले रैपर हनी सिंह ने उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए कहा था की देश की लड़कियों को उर्फी जावेद से कुछ सीखना चाहिए। वह बहुत ही टैलेंटिड लड़की है।