आज के समय में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री कि एक बहुचर्चित चेहरा है। जहान्वी कपूर कि फैन फोल्लोविंग कि बात करें तो भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके चाहने वालो कि कमी नहीं है। लेकिन हाल ही मे इन दिनों एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का एक ब्यान सुर्खियों में बना हुआ है जों उन्होंने साउथ के सुपरस्टार देवराकोंडा के बारे में कहा है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने खोले साउथ एक्टर देवराकोंडा के राज। जानते है विस्तार से
एक्टर देवराकोंडा को लेकर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने दिया ऐसा ब्यान! रह गए सब दंग
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म “मिली” के परमोशन के लिये एक इवेंट पहुंची थी। जहाँ उनकि फिल्म के परमोशन के साथ साथ उनके साथ रैपिड फायर सवाल गेम भी खेले गए थे। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कबूल किया कि उनके पेट में कोई बात नहीं पचती है। इसी गेम के दौरान उन्होंने साउथ के सुपरस्टार देवराकोंडा के बारे में एक राज मीडिया के सामने खोल दिया। उन्होंने एक्टर देवराकोंडा को लेकर उनके रिलेशनशिप को लेकर ब्यान दे दिया है जों अचानक से सुर्खियों में बन गया है।
एक्ट्रेस जाह्नवी ने खोला विजय का राज
रैपिड फायर सवाल गेम के दौरान जाह्नवी से पहले उनकि आने वाली फिल्म “मिली” को लेकर काफी सवाल किये गए जिसका जवाब एक्ट्रेस ने बिंदास खुलकर दिया और ये भी कबूल किया कि उनके पेट में कोई बात नहीं पचती है। जिसे सुनकर वहां बैठे सभी लोग जाह्नवी कि बातो पर हंसने लगे। बातो ही बातो में खेल के दौरान उन्होंने साउथ के सुपरस्टार देवराकोंडा के निजी राज खोल डाले। उनसे जब सवाल किया गया कि वो अपने स्वयंवर में किसे पार्टीसिपेट करते देखना चाहेंगी। तभी जाह्नवी इस सवाल का जवाब देते हुए कहती है कि रणबीर कपूर शादी शुदा हो गए है और देवराकोंडा को प्रैक्टिकली मैरिड है। जिसके बाद जाह्नवी और वहां बैठे मौजूद सभी लोग हँसने लागते है।
एक्ट्रेस रश्मिका के साथ डेट कर रहे है देवराकोंडा
एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सारा अली खान बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोडूसर करण जौहर के शो “कॉफी विथ करण” में पहुंची थी। तब जाह्नवी ने बताया था कि उनका पहला क्रश साउथ के सुपरस्टार देवराकोंडा है। वह उन्हें काफी पसंद है और उन्हें लाइक करती है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल देवराकोंडा आज के समय एक्ट्रेस रश्मिका को डेट कर रहे है और दोनों को कहीं बार स्पॉट करते हुए देखा गया है।