जैसा की आप सब जानते ही है आज के समय सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहाँ आप सामने वाले से बात कर सकते है और उन्हें मैसेज कर सकते है। लेकिन आपको शायद ही पता होगा की हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अपने कुछ वॉइलेंस गाइडलाइन होती है। जिसका उल्लंघन करने पर आपका सोशल मीडिया अकाउंट बंद तक हो सकता है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इंस्टाग्राम की। जहां अगर आपको You can’t send messages for 3 days” Instagram Messenger Solution जैसा कोई मैसेज आये! तो हो जाईये सावधान। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से की क्या हैं यह प्रॉब्लम और कैसे इसे ठीक कर सकते हैं |
अगर की ऐसी हरकत तो 3 दिन के लिये बंद हो सकता है आपका इंस्टाग्राम अकाउंट
आपकी जानकारी के लिये हम आपको बता दे की हर सोशल मीडिया अकाउंट के अपने कुछ रूल और गाइडलाइन होती है। जिसका हमें उल्लंघन करते है तो इसका हमें खामियाज भुगतना पड़ सकता है। यहाँ तक की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद हो सकता है। इंस्टाग्राम के रूल्स और वॉइलेंस गाइडलाइन के मुताबिक अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट से किसी को गलत मैसेज या फिर गलत वीडियो भेजते है तो आपको इंस्टाग्राम की तरफ से You can’t send messages for 3 days” Instagram Messenger Solution जैसा एक मैसेज आ सकता है।
जिसके तहत आपका अकाउंट 3 दिन के लिये बंद हो सकता है। जिससे आप 3 दिन तक किसी को भी मैसेज नहीं कर सकते है और अगर आप फिर से किसी को गलत मैसेज या फिर गलत वीडियो भेजते है। जों इंस्टाग्राम के रूल और वॉइलेंस गाइडलाइन के खिलाफ है तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिये बंद भी हो सकता है।
कैसे जांचे आपका इंस्टाग्राम उल्लंघनों के खिलाफ है?
1 – सबसे पहले आपको अपने डिवाइस से इंस्टाग्राम अकाउंट खोल ले।
2 – आपके सामने इंस्टाग्राम का होमपेज आ जायेगा। जहाँ अपके सामने निचले से दाएँ की तरफ कोने में प्रतीक का ऑप्शन आएगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
3 – क्लिक करते ही आपको अपने द्वारा उल्लंघन किये गए विकल्प की नीति के सभी उदाहरण के ऑप्शन दिखाई देंगे। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
4 – अब आपको एप्लीकेशन बताएगा कि आपने इंस्टाग्राम के किसी भी दिशानिर्देश को तोड़ा है या नहीं।