मनोरंजन न्यूज़लेटेस्ट न्यूज़

Bhojpuri: साल का यह खेसारी लाल यादव सुपरहिट सॉंग तो जरुर सुना होगा, नही सुना तो जरुर सुने

भोजपुरी सुपरस्टार को तो सभी जानतें हैं आजकल यह काफी चर्चाओ में रहते हैं | साल 2022 का यह अंतिम महिना हैं और ऐसे में हम आपको आपके सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के कुछ सुपरहिट गानों के बारे में याद दिलाने आगये हैं | यदि आपने इस साल खेसारी का यह गाना नही सुना हैं, तो जरुर सुने खेसारी का यह गाना एक्टिंग और मनोरजन के साथ आपका दिलकुश कर देंगा | आइये देखते हैं इस साल के खेसारी लाल यादव का सुपरहिट गीत कौन-कौन हैं |

Khesari Lal yadav superhit song

खेसारी लाल नें इस साल तोड़े हैं रिकॉर्ड दर्द से लेकर मनोरजन तक का सफर एक साल में ही किया है तय

भोजपुरी के जानेमानें अभिनेता खेसारी लाल यादव अक्सर अपने गानों और फिल्मो एक्टिंग और सुरीली आवाजो के वजह से हिट रहते हैं और लोगों के बिच प्यार पानें में सफल रहते हैं इस साल भी खेसारी नें ताबड़तोड़ मेहनत किये हैं और भोजपुरी को चाहने वालो के लिए दर्द भरा सोंग से लेकर मनोरंजन और डांस के लिए लगातर नये-नये सोंग दिए हैं | आज हम इसी के बारें में बात करने वालें हैं की इस साल खेसारी अपने फैन्स को खुश करने में कितना सफल हुए हैं और गाना कितना सुपरहिट हुआ हैं |

साल 2022 में खेसारी का यह गाना तोड़ा है सभी का रिकॉर्ड

यदि आप भोजपुरी सुनना और देखना पसंद करते हैं तो खेसारी लाल यादव का “ले ले आई कोका कोला” गाना तो जरुर सुना होगा | खेसारी का यह गाना इस साल काफी हिट रहा हैं और अभी भी हिट ही हैं इस गानों को भोजपुरी दर्शको नें काफी प्यार दिया हैं अभी तक इस गानें पर लगभग 315 मिलियन से भी ज्यदा व्यू आ चुके हैं | खेसारी का यह कोका कोला सोंग दर्शको के बिच उस समय आया था जब लोगो को ठंडी की जरूरत होती हैं और कोका कोला का सहारा लेते हैं | उस समय यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था |

खेसारी लाल के इस गीत पर लोगों नें खूब हिलाया हैं कमर

कुछ महीने पहले ही खेसारी का गीत “नथुनिया” रिलीज़ हुआ था इस गानें नें लोगों बिच काफी प्यार बटोरा हैं और अभी टॉप म्यूजिक में ट्रेंड कर रहा हैं | बता दें की अभी तक इस नथुनिया सोंग पर लगभग 258 मिलियन व्यू आ चुके हैं और अभी भी यह सोंग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा हैं | यदि आपने इस गानें को अभी तक नही सुना हैं तो जरुर सुनना चाहिए |

इस गानें पर खेसारी और नम्रत्ता मल्ला नें एक साथ लगाया हैं ठुमका

खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला की जोड़ी अक्सर देखने लायक होती हैं | हाल ही में इन दोनों का गाना “तबला” रिलीज़ हुआ था | जिसको दर्शक काफी प्यार दें रहे हैं और अभी ये गाना टॉप 10 म्यूजिक में ट्रेंड कर रहा हैं | इस गानों को लोगो नें काफी सुना हैं और देखा हैं अभी तक इस्पे लगभग 48 मिलियन व्यू आ चुके हैं |

इन सभी सुपरहिट गीतों के अलावें खेसारी लाल यादव के और भी गानें हैं जो सुपरहिट हैं और उसपे व्यूज मिलियंस में हैं | उन सभी गानों को आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं भोजपुरी गानों का आनंद ले सकते हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button